वॉल स्ट्रीट में शानदार रैली के बाद एशियाई शेयर बाजारों में उछाल, US-China ट्रेड डील का असर

US-China Tariff Cut: अमेरिका और चीन ने 90 दिन के लिए एक-दूसरे पर लगाए टैरिफ को कम करने की डील की है.US ने चीन पर लगने वाला टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया है, वहीं चीन ने US सामानों पर ड्यूटी 125% से घटाकर 10% कर दी है.इस कदम से ट्रेड वॉर के असर को लेकर मार्केट में डर कम हुआ

Hindi