India Pakistan Ceasefire: Hajj यात्रियों को बड़ी राहत, सरकार ने वापस लिया एयरोड्रम क्लोजर नोटिस
India Pakistan Ceasefire: श्रीनगर एयरपोर्ट को सीजफायर के बाद फिर से अपने ऑपरेशन के लिए तैयार है. मंगलवार से यहां से एक बार फिर कमर्शियल उड़ान शुरू हो रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद सरकार ने एहतियातन 32 हवाई अड्डों को तत्काल बंद कर दिया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'एयरोड्रम क्लोजर नोटिस (NOTAM) को रद्द कर दिया गया है और श्रीनगर हवाई अड्डा अब उड़ानों की आवाजाही के लिए तैयार है. बता दें कि हवाई अड्डा बंद होने का असर श्रीनगर से हज यात्रा पर भी पड़ा था. हज के लिए जाने वाले यात्रियों की उड़ानें रद्द कर दी गई थीं या उन्हें अन्य तारीखों के लिए री शेड्यूल किया गया था. अब जबकि हवाई अड्डा दोबारा खुल रहा है, तो हज यात्रा से जुड़े संचालन भी फिर से शुरू हो जाएगा.
Videos