चाय छन्नी ने जम गई है गंदगी और छेद पूरी तरह हो चुके हैं बंद? मास्टर शेफ Pankaj Bhadouria ने बताया चुटकियों में साफ करने का तरीका
चाय की छन्नी समय के साथ काली पड़ जाती है और उसके छेद बंद हो जाते हैं, जिससे चाय छानना मुश्किल हो जाता है. यहां हम आपको एक बेहद आसान ट्रिक बता रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप इस तरह काली पड़ चुकी छन्नी को मिनटों में साफ और चमकदार बना सकते हैं.
Hindi