Operation Sindoor का असर, भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में 11% तक की आई जबरदस्त तेजी | Defence Stocks
Defense Stocks: 13 मई को एक तरफ जहां भारतीय डिफेंस कंपनियों (Indian Defence Stocks) के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के बाद चीनी डिफेंस शेयर (Chinese Defense stocks) आज औंधे मुंह गिरे. आज के कारोबार में भारत डायनेमिक्स (BDL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) और कोचीन शिपयार्ड जैसी कंपनियों के शेयर 3% से लेकर 11% तक चढ़ गए. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मेड इन इंडिया' डिफेंस इक्विपमेंट को बढ़ावा देने वाला बयान और हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का असर माना जा रहा है. #OperationSindoor #DefenseStocks #IndianDefenceStocks #ChineseDefenceStocks
Videos