नोएडा में 'जानलेवा गमलों' को दीवार से हटाने का आदेश... NDTV ने चलाई थी 'बालकनी से गमले हटाओ' मुहिम

नोएडा प्राधिकरण ने सोसायटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले को हटाने का निर्देश दिया है. बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले को हटाने के लिए एनडीटीवी ने गमला हटाओ, कंपेन चलाया था. इस दौरान सैकड़ों लोगों से एनडीटीवी ने बात की थी.

Hindi