हार्वर्ड की फंडिग पर बार-बार ट्रंप चला रहे कैंची, अब $450 मिलियन का ग्रांट छीना- परेशानी क्या है? 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इससे पहले हार्वर्ड को दी जाने वाली 2.2 बिलियन डॉलर की फेडरल फंड की कटौती पर मुहर लगाई गई थी. अब 450 मिलियन डॉलर के अनुदान (ग्रांट) को समाप्त किया गया है.

Hindi