कातिल Muskan और Sahil का अब खेल होगा खत्म! Police ने कर लिया इंतजाम
मेरठ के इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। आरोपियों के खिलाफ जो चार्जशीट तैयार की गई है, वो करीब 1400 पन्नों की है। यानी यह एक बहुत ही विस्तृत और मजबूत रिपोर्ट है, जिसमें हर छोटी-बड़ी बात का जिक्र है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस चार्जशीट में 16 भरोसेमंद और मजबूत गवाह भी शामिल किए गए हैं। इन गवाहों की बातें और गवाही इस केस का मजबूत आधार हैं, जो साबित कर देंगे कि आरोपियों ने ही यह अपराध किया है। पुलिस को इस रिपोर्ट को तैयार करने में लगभग 54 दिन का समय लगा, यानी उन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से हर एक कागज को जांचा-परखा। अब यह चार्जशीट मंगलवार यानी कल कोर्ट में दाखिल होगी।
Videos