India Pakistan Ceasefire: कितनी बार घर छोड़े...? सीजफायर पर क्या बोले LOC से सटे Nowshera के लोग?
India Pakistan Ceasefire: लगभग हफ़्ते भर की बंदी के बाद आज एलओसी से सटे नौशेरा में बाज़ार खुलने लगा है। नौशेरा के मुख्य बाज़ार में दुकानें खुल गई हैं और लोग अपनी ज़रूरतों का सामान लेने घरों से निकलकर बाज़ार तक आए हैं। यहां जब स्थानीय लोगों से हमने बात की तो कुछ का मानना है कि सीज़फायर का फ़ैसला सही है लेकिन ये रोज़ रोज़ का दर्द ख़त्म करने के लिए इस बार मौक़ा था, आर पार कर देना चाहिए था। लोगों ने कहा कि वो सरकार के फ़ैसले के साथ हैं। हालांकि उम्मीद ये है कि पीओके एक ना एक दिन भारत का हिस्सा होगा। दुकानदारों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है, मोदी पाकिस्तान को सबक ज़रूर सिखायेंगे। युवा से लेकर बुजुर्ग ये मानते हैं कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ऐसे में सीज़फायर भले हो गया हो लेकिन पाकिस्तान कब फायरिंग कर देगा, इसपर कोई यक़ीन नहीं कर सकता
Videos