Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन में बनाएं सत्तू से बनी टेस्टी टिक्की, खाने में है बेहद टेस्टी
kid's Lunchbox Recipe: सत्तू चने से बनकर तैयार किया जाता है. इसमें और भी दूसरी चीजों को मिलाया जाता है और इसका सेवन गर्मियों में बेहद लाभदायी होता है. ऐसे में आप गर्मियों में सत्तू से बनी टिक्कयों को बच्चे के टिफिन के लिए बना सकती हैं. ये खाने में टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी हैं.
Hindi