झारखंड में हादसों का बुधवार, तीन सड़क हादसों में 6 की मौत, चार घायल

Jharkhand Road Accident: झारखंड में बुधवार को तीन रोड एक्‍सीडेंट हुए, जिनमें 6 लोगों की जान चली गई और 35 लोग घायल हैं. पहली दुर्घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा-चक्रधरपुर हाईवे पर बाईहातू गांव के पास हुई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

Hindi