China, Turkey और Azerbaijan... Pakistan के 'भाईजान' की भारत में बंद होगी दुकान | Do Dooni Chaar
India Pakistan Ceasefire: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, तुर्किए और अजरबैजान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने आ गया. पाकिस्तान ने इस दौरान भारत पर जो ड्रोन और मिसाइल दागे वो 'मेड इन' चाइना और तुर्किए थे. पाकिस्तान ने जो चीन की फुस्स मिसाइल और तुर्किए के ड्रोन भारत पर हमले में इस्तेमाल किये, उनके अवशेष नई दिल्ली के पास मौजूद हैं. चीन और तुर्किए अब इन सबूतों को नकार नहीं सकता है. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में ऐसी चोट दी कि वो घुटनों पर आ गया और सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा. पाकिस्तान को सबक सिखा दिया गया है अब उसके 'भाईजान' चीन, तुर्किए और अजरबैजान की दुकान भारत में बंद करने की तैयारी हो रही है.
Videos