Dr ने बताया गर्मी में अगर है बाहर आना जाना तो लू से बचने के लिए क्या करें | Lu Se Bachne Ke Liye Kya Kare

कभी-कभी कमरे की खिड़की से आने वाली गरम हवा से भी आपको लू लग सकता है. लू लगने पर शरीर का तापमान बढ़ा हुआ लगता है, जैसे बुखार (HeatStroke Symptoms) हो गया हो, अकड़न, दर्द और बेचैनी होती है. ऐसे में समझ नहीं आता है कि लू को उतारने (Lu Utarne ke liye kya kare) के लिए क्या करें. लू को कैसे उतारनें, लू को उतारने के लिए किन नुस्खों का प्रयोग करें. यहां में हम आपको लू उतारने के पांच घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिससे आपको तुरंत राहत मिलेगी.  

Videos