School Fees मामले में Delhi के स्कूल में Bouncers तैनात, बच्चों को घुसने से रोका | 5 Ki Baat
School Fees Hike: ज़्यादा दिन नहीं हुए, जब एनडीटीवी ने स्कूलों की मनमानी पर फीस की फांस के नाम से एक सीरीज़ चलाई थी और दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा था कि स्कूलों को मनमानी की इजाज़त नहीं मिलेगी। इसको लेकर दिल्ली कैबिनेट ने कानून भी पास किया। लेकिन दिल्ली के डीपीएस द्वारका का उदाहरण बताता है कि कई निजी स्कूलों को ऐसे आदेशों की परवाह नहीं है। शिक्षा निदेशालय ने सात हज़ार रुपये से कुछ ऊपर महीने की फीस तय की है, मगर स्कूल 17000 मांग रहा है। मामला हाइकोर्ट में है. लेकिन स्कूल बच्चों को रोक रहा है। कल वहां स्कूल के गेट पर बाउंसर खड़े दिखे जो बच्चों को भीतर जाने नहीं दे रहे थे। बच्चों को बिना मां-बाप को बताए अचानक वापस भी भेज दिया। 32 बच्चों को स्कूल से निकालने का आदेश दिया गया है।
Videos