बिहार में सड़क पर मक्का सुखा रहे किसान, गाड़ीवालों की जानें क्यों सूख रही जान

बिहार में सड़कों पर इन दिनों मक्का सुखाए (Bihar Maize Drying) जाने की वजह से एनएच-327 ई  समेत कई सड़कें संकरी हो गई हैं. बड़े-बड़े वाहनों को इसकी वजह से ठीक से रास्ता नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन किसानों को कई बार चेतावनी भी दे चुका है. लेकिन किसान हैं कि सुनते ही नहीं.

Hindi