WWE का 23 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल, जब अंडरटेकर ने हल्क होगन को बाइक पीछे बांध बेरहमी से घसीटा
WWE में अक्सर अनोखी घटनाएं देखने को मिलती हैं. ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच में थोड़ी खींचा-तानी हो गई थी. हम बात कर रहे हैं करीब 23 साल पहले की, जब अंडरटेकर ने हल्क होगन को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर जमीन पर घसीटा था.
Hindi