इम्तिहान चाहे कोई भी हो, भारतीय सेना से सीख सकते हैं तैयारी के कारगर फॉर्मूले
हमारी सेना कर्त्तव्य-पथ पर आगे बढ़ते हुए पूरी दुनिया के सामने अपने शौर्य और पराक्रम की कहानी कह रही है. लेकिन सिर्फ बयानों से नहीं, अपने शानदार कारनामों के जरिए. सिर्फ बातों के तीर मैदानी संघर्ष में किसी काम के नहीं रह जाते.
Hindi