700 करोड़ की कमाई और अब 450 दिन से OTT पर टॉप 10... इस ब्लॉकबस्टर को कोई फिल्म नहीं कर पाई रिप्लेस
इस फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन ये अब भी जियो सिनेमा (हॉटस्टार) पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. और ये कोई दो-चार दिन की बात नहीं है, पूरे 450 दिन से ये फिल्म OTT की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है.
Hindi