टिक टॉक लाइव के दौरान इन्फ्लुएंसर की हत्या,ब्यूटी सैलून में किया हमला

इस हमले ने मैक्सिको के लोगों को हैरान कर दिया है और एक बार फिर से लिंग आधारित हिंसा की चिंता बढ़ दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेलेरिया मार्केज की मंगलवार को जैपोपन, जलिस्को में ब्यूटी सैलून के अंदर हत्या कर दी गई, जहां वह काम करती थी.

Hindi