28 साल पहले आई फिल्म में एक सेकंड के सीन के लिए एनाकोंडा पर आया था 85 लाख का खर्च, क्या मरा हुआ शिकार खाता है हरा एनाकोंडा?

1997 में रिलीज हुई हॉलीवुड की एडवेंचर-हॉरर फिल्म एनाकोंडा ने को रोमांच और डर का अनोखा मिश्रण दिया. लुइस ल्लोसा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जेनिफर लोपेज, आइस क्यूब, जॉन व्हॉइट, एरिक स्टोल्ट्ज और ओवेन विल्सन जैसे सितारों ने अभिनय किया.

Hindi