एक दूजे के लिए बने हैं विराट और अनुष्का शर्मा, जब हम साथ होते हैं दुनिया को भूल जाते हैं, कुछ ऐसी है लवस्टोरी

विरुष्का की मुलाकात साल 2013 में  एक एड शूट के दौरान हुई थी. यहां दोनों के मन में एक-दूजे के लिए हलचल हुई, लेकिन दिल की बात दुनिया वालों से छिपाकर रखी. चार साल तक डेट करने के साल 2017 में इंटीमेट शादी रचाई.

Hindi