ऑपरेशन सिंदूर के बाद अन्य मोर्चों पर भी
विनोद शील
नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की जबर्दस्त कामयाबी और अस्थायी संघर्ष विराम की घोषणा के बाद से भारत की नदियों, जिनमें सिंधु जल समझौते की नदियां भी शामिल हैं, में बहुत सारा पानी बह चुका है पर यह पानी पाकिस्तान नहीं पहुंच सका क्योंकि भारत ने उस पर रोक लगा दी है। इस दौरान नए भारत के हित में भी बहुत कुछ हुआ है जो सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है। दुनिया को यह समझ आ गया है कि भारत तकनीक के मामले में नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
भारत ने स्वदेशी हथियारों से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया, वहीं भारत का लोहा दुनिया के तमाम देश भी मान रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में अनेक बड़े देश भी भारत के साथ आ खड़े दिखाई दिए। विदेशी मीडिया भी मान रहा है कि भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। वह पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने में पूरी तरह से सफल रहा। यही नहीं, भारत ने आतंकवाद और आतंकवाद को पालने-पोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई के अपने नए नॉर्म्स भी दुनिया को बता दिए हैं।
The post ऑपरेशन सिंदूर के बाद अन्य मोर्चों पर भी appeared first on World's first weekly chronicle of development news.
News