शाही खजाने के लिए भाई-बहन बने दुश्मन, एक के बाद एक हत्या, साजिश और कई राज, OTT पर ट्रेंड कर रही है "कुल: द लिगेसी ऑफ रायसिंह्स"

सीरीज़ बीकानेर के राजा, चंद्र प्रताप रायसिंह (राहुल वोहरा) की हत्या के इर्द-गिर्द और धीरे-धीरे बढ़ते हुए घटनाक्रम से शुरू होती है. उनके बच्चे राजगद्दी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं.

Hindi