जिस फिल्म में काम करने से ऋषि कपूर ने कर दिया था इनकार, बाद में उसी फिल्म में रोल के लिए मिला एक्टर को अवॉर्ड
अग्निपथ के मेकर्स लगातार ऋषि कपूर को रऊफ लाला का किरदार निभाने के लिए मनाते रहे. एक्टर ने खुद बताया था कि मेकर्स लगातार एक महीने तक उन्हें रऊफ लाला का किरदार निभाने के लिए मनाते रहे.
Hindi