'Abhimaan' की अनसुनी कहानियाँ : SD Burman को क्यों आया Kishore Kumar पर गुस्सा? | Khabar Filmy Hai
Abhimaan Movie: इस हफ्ते कहानी फिल्मी है में बात 70 के दशक की उस फिल्म की जिसने रिश्तों को एक नया आयाम दिया — ‘अभिमान ’। अमिताभ बच्चन और जया भादुङी की ये क्लासिक फिल्म सिर्फ पर्दे की कहानी नहीं थी, बल्कि इसके पीछे भी कई गहरी और अनकही कहानियाँ थी, जानिए कैसे एसडी बर्मन नाराज़ हो गए थे किशोर कुमार से? फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ कि ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना’ गीत के सेट पर हर किसी की आंखों में आंसू थे? पर्दे के पीछे की वो कहानियाँ जो आपने शायद कभी नहीं सुनी होंगी..
Videos