इस देश में बनी थी दुनिया की पहली फिल्म, स्टार कास्ट, डायरेक्टर से लेकर रिलीज डेट तक..., जानें सब कुछ
जब भी फिल्म के इतिहास के बारे में चर्चा होती है, तो कभी भी लुई ऐम ऑगस्टिन ले प्रिंस का नाम सुनने को नहीं मिलता है, क्योंकि उनके निधन के दौरान हुई अजीबोगरीब घटनाएं और इससे पहले उनके लापता होने की खबरों ने उनके इस अचीवमेंट पर ध्यान नहीं जाने दिया.
Hindi