फर्जी मार्कशीट मामला: STF ने यूनिवर्सिटी में मारा छापा, चैयरमैन सहित 9 हिरासत में 

STF को मोनाड यूनिवर्सिटी में फर्जी मार्कशीट और डिग्री जारी होने की शिकायतें मिली थीं. इसी की जांक के लिए STF की टीम शनिवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची थी.

Hindi