हाथ मिलाया, तो अंगुली ही दबोच ली! तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने मैक्रों से खेला माइंडगेम!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में एर्दोगन, मैक्रों का हाथ पकड़कर उसे थपथपाते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि, जब मैक्रों ने अपना दूसरा हाथ एर्दोगन की ओर बढ़ाया तो मामला एक अजीब मोड़ ले लेता है. मैक्रों जब अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं

Hindi