माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन हुए ग्रेजुएट, लॉस एंजिल्स के इस यूनिवर्सिटी से ली डिग्री, पापा डॉ. नेने ने शेयर की तस्वीरें तो फैंस ने दिया यूं रिएक्शन
माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम से शादी की. वह अमेरिका चली गईं और एक दशक से ज़्यादा समय तक वहीं रहीं. दंपति के पहले बेटे एरिन का जन्म 2003 में हुआ और उनके दूसरे बच्चे रयान का जन्म 2005 में हुआ.
Hindi