मॉनसून से पहले मुंबई में 134 इमारतें जर्जर घोषित, खाली कराने के लिए BMC अपना रही ये उपाय

आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने साल 2025 की अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट में मुंबई शहर की कुल 134 इमारतों को अत्यंत खतरनाक यानी C1 श्रेणी में शामिल किया है. इन इमारतों को रहने के लिहाज से पूरी तरह से अनुपयुक्त और गिरने की आशंका वाली घोषित किया गया है.

Hindi