War 2 का टीजर देख ऋतिक रोशल की गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ का यूं आया रिएक्शन,बोलीं- तुम और जूनियर एनटीआर...

War 2 teaser: आज सुबह 'वॉर 2' का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज़ हुआ, जिसे देखकर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह की लहर दौड़ गई. इस फिल्म को आयन मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, और टीज़र देखकर लगता है कि यह सिनेमाघरों में धमाकेदार अनुभव देने वाला है.

Hindi