क्रेडिला , श्री लोटस डेवलपर्स समेत 7 कंपनियों को IPO के लिए सेबी से हरी झंडी, 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
Upcoming IPOs 2025: सेबी ने बताया कि इन कंपनियों ने अक्टूबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे. अब मई 13 से 16 के बीच सेबी ने इन सभी आईपीओ को हरी झंडी दे दी है.
Hindi