मुंबई : पहलगाम हमले के बाद 300 अवैध बांग्लादेशी डिपोर्ट, 18 लाख राशन कार्ड भी रद्द
सईदउल शेख ने बतायाकि बार बार पुलिस के पास जाना होता है. मैं हावड़ा से हूं. वहां जब परिवार से बात करवाया तो छोड़ा लेकिन बार बार हम शक में दायरे में रहते हैं. हालांकि, सभी एक सुर में कहते हैं कि सुरक्षा के लिहाज से अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई ज़रूरी है.
Hindi