बिहार: स्कूल का शिलान्यास तो किया लेकिन आजतक भवन निर्माण नहीं हुआ शुरू, डिप्टी सीएम के खिलाफ लटगाए गए बैनर
यह स्कूल पिछले पांच साल से स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान स्थित विज्ञान भवन के मात्र पांच कमरे में संचालित है. विज्ञान भवन के पास मात्र पांच कमरे ही हैं. इसमें भी एक कमरा हाई स्कूल के लिए कार्यालय एवं दूसरा मिडिल स्कूल के लिए कार्यालय कक्ष के रूप में कार्यरत है.
Hindi