Ola Electric इस हफ्ते से शुरू करेगी Roadster X बाइक की डिलीवरी, जानें कितनी होगी कीमत

Ola Roadster X Electric Bike: अगस्त 2023 में भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया था. तब कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए थे जिसमें रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल था.

Hindi