Explainer : बूंद-बूंद पानी को तरस रहा पाकिस्तान... सिंध में जल विवाद पर हिंसा के पीछ की कहानी जानिए
अब सवाल ये है कि बलूचिस्तान, ख़ैबर पख़्तून ख़्वाह और गिलगित बाल्टिस्तान में आम जनता का विद्रोह झेल रही पाकिस्तान सरकार का सिंध प्रांत में ये विरोध क्यों तेज हो गया है. तो इसकी फौरी वजह है पानी. पानी की किल्लत जो सिंध के लोगों को बीते कई साल से परेशान कर रही है.
Hindi