मुंबई में रीडेवलपमेंट ने पकड़ा जोर! 2,000 से अधिक इमारतों की बदल रही सूरत
बोरीवली, बांद्रा, कोलाबा, अंधेरी और चेंबूर जैसे इलाकों में भी तेजी से हो रहे पुनर्विकास के कारण हज़ारों नए घर बन रहे हैं. रियल एस्टेट एक्सपर्ट विशाल भार्गव ने कहा कि 2000 शायद पेपर पर दिख रहे हों, मेरा अनुमान है की करीब 4000 इमारतें रिडेवलपमेंट में जा चुकी हैं. ब
Hindi