Paytm के CEO को नकली विजय शेखर शर्मा बनकर ठगने की कोशिश, जवाब मिला - सर मेरी सैलरी तो बढ़ाओ

स्कैमर ने खुद को Paytm का सीईओ बताकर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) से कहा कि वो उसका नया नंबर सेव कर लें. फिर उसने पेटीएम में मौजूद फंड्स की जानकारी देने के लिए कहा, ताकि वह किसी को रिपोर्ट कर सके.इतना ही नहीं, स्कैमर ने पेटीएम के फाइनेंस हेड का कॉन्टैक्ट नंबर भी मांगा.

Hindi