22 तारीख के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में उन्हें तबाह करके दिया... बीकानेर की रैली में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है. 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था. हमने आतंकियों से बदला ले लिया.

Hindi