Summer vacation पर क्‍यों लेकर जाएं हैवी लगेज, मिक्‍स एंड मैच करके एक ही आउटफिट से पाएं स्‍टाइलिश लुक

समर वेकेशन शुरू हो चुके हैं. आपने भी नानी, दादी, या फिर हिल स्‍टेशन जाने की तैयारी शुरू कर दी होगी. लेकिन आपकी ये प्‍लानिंग हैवी और ओवरपैक्ड बैग के बीच मुसीबत बन सकती है. आइए आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताते हैं, जो समर ट्रिप को मजेदार बनाने में मदद करने वाले हैं.

Hindi