जिससे हुआ इश्क, उससे नहीं हुई शादी, सौतन बनना नहीं किया मंजूर, ताउम्र रही अकेली
खास बात यह थी कि ढेर सारी महिलाओं ने आशा को 'तुलसी' के नाम से चिट्ठियां लिखीं. हर चिट्ठी का जवाब भी आशा ने दिया. ज्यादातर महिलाओं ने पूछा, "क्या आप असल जिंदगी में किसी की दूसरी पत्नी बनना चाहेंगी?" आशा का जवाब था, "मैं किसी की सौतन नहीं बनूंगी." उनकी आत्मकथा में ऐसे कई दिलचस्प किस्से हैं.
Hindi