सीलबंद ड्रिंक में कांच मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई बच्ची, मां ने जताई नाराजगी

लड़की की मां जान्हवी सांघवी, एक अंतरराष्ट्रीय इतिहास टीचर है. उन्होंने अपने लिंक्डइन पर इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में शेयर किया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "27 अप्रैल को मैंने थोराईपक्कम में स्थित फ्रोजन बोतल के आउटलेट से बोबा ड्रिंक खरीदी थी. वैसे तो बोतल सीलबंद थी लेकिन उसमें कांच का टुकड़ा था."

Hindi