JEE Advanced 2025 रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट, संभावित Cut-off के साथ पिछले साल के रुझान पर एक नजर

JEE Advanced 2025 Result: जेईई एडवांस्ड के नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे. आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट के साथ ही इस साल के लिए कटऑफ भी जारी करेगा. पिछले साल सामान्य उम्मीदवारों और सामान्य ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए कट-ऑफ 378 था. कट-ऑफ कुल उम्मीदवारों की संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले साल के रुझान...

Hindi