बांग्लादेश के यूनुस अब अपने ही सेनाध्यक्ष से उलझे, जनरल वकर ने समझिए क्यों तय की रेड लाइन
Bangladesh Army Chief vs Muhammad Yunus: बांग्लादेशी मीडिया ने यह भी बताया कि जनरल ज़मान ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या सुधार किए जा रहे हैं या कैसे किए जा रहे हैं, क्योंकि इन मुद्दों पर उनसे सलाह नहीं ली गई थी.
Hindi