ED अपनी हदें पार कर रही... ईडी को CJI Gavai ने क्यों लगाई फटकार? बता रहे हैं Ashish Bhargava
CJI Gavai On ED: तमिलनाडु की सरकारी शराब कंपनी TASMAC के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई छापेमारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा दखल दिया है. अदालत ने इस मामले में ED की जांच पर फिलहाल रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने सुनवाई के दौरान तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “आप व्यक्तिगत लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन संपूर्ण कॉर्पोरेशन के खिलाफ? ED सारी सीमाएं पार कर रहा है.” इसके साथ ही कोर्ट ने मामले में ED को नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब अवकाश के बाद मांगा गया है. #KanoonKiBaat #CJI #CJIGavai #JusticeGavai #ED #TASMAC
Videos