अमृतसर मंदिर हमला : एनआईए ने केएलएफ गुर्गो के साथी को किया गिरफ्तार

एनआईए के मुताबिक मार्च में हुए हमले को गुरसिदक सिंह और विशाल ने अंजाम दिया था, इन्होंने अमृतसर में ठाकुर द्वार सनातन मंदिर पर हथगोला फेंका था. केएलएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Hindi