132 मिनट की इस हॉरर मूवी को देख सोना भूल गए थे दर्शक, हर आहट पर लगता था नकिता आई, 60 लाख बजट, कमाई ढाई करोड़
हॉरर फिल्मों का बॉलीवुड में अपना एक दौर रहा है. आज जो हॉरर कॉमेडी आ रही हैं, उनसे कहीं आगे की फिल्में हुआ करती थीं ये हॉरर मूवी. रामसे ब्रदर्स का हॉरर फिल्मों की दुनिया पर एकछत्र राज हुआ करता था. 6 मई 1988 वो दिन था.
Hindi