वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट में 3 दिन चला घमासान, पढ़ें सिब्बल और तुषार मेहता ने क्या-क्या दी दलीलें
कपिल सिब्बल ने विरोध करते हुए कहा कि हम तो सभी मुद्दों पर दलील रखेंगे. मदिंरों की तरह मस्जिदों में 2000-3000 करोड़ चंदे में नहीं आते. वे कहते हैं, पिछले अधिनियम में पंजीकरण की आवश्यकता थी और क्योंकि आपने पंजीकरण नहीं कराया- इसे वक्फ नहीं माना जाएगा.
Hindi