Betting Apps BAN: Online-Offline सभी बेटिंग ऐप्स पर Supreme Court ने जारी किया Notice |NDTV

Supreme Court Issues Notice To Centre On Plea To Ban Betting Apps: सुप्रीम कोर्ट में आज ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी ऐप (Supreme Court On Betting Apps Ban) पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस तरह की सट्टेबाजी जुआ के समान है. इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को एक नोटिस भी जारी किया. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन.के. सिंह की बेंच ने केंद्र को नोटिस जारी किया.

Videos