केरल में समय से पहले पहुंचा मानसून, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, अनुसार, मानसून (Kerala Monsoon) केरल में पिछले साल 30 मई को, 2023 में 8 जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में 3 जून को, 2020 में एक जून को, 2019 में आठ जून को, और 2018 में 29 मई को आया था.

Hindi