टीवी सीरियल से कल्कि 2898 एडी तक पहुंची ये एक्ट्रेस अब बैक टू बैक लेकर आएगी 6 बड़ी फिल्में, ना ये दीपिका, ना विद्या और ना ही करीना

टीवी एक्ट्रेस सिनेमा की दुनिया में कदम जमा पाएं ऐसा बहुत ही कम हो पाता है. शाहरुख खान और विद्या बालन जैसे इक्का-दुक्का नाम ही सामने आ पाते हैं. फोटो में नजर आ रही ये एक्ट्रेस टीवी से पहुंची सिनेमा की बुलंदियों तक.

Hindi